मेगा जॉब फेयर आशार्थी पंजीयन के लिए क्यू आर कोड का विमोचन
संभाग के अधिक से अधिक युवाओं को मिले रोजगार के अवसर -जिला कलक्टर
कोटा । संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में युवाओं को पंजीयन कराने के लिए क्यूआर कोड का विमोचन शनिवार को जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर राजकुमारसिंह, उप निदेशक रोजगार मनोज कुमार पाठक सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किये जा रहे मेगा जॉब फेयर का लाभ संभाग के अधिक से अधिक युवाओं को मिले। उन्होंने कहा कि जॉब फेयर का गांव-गांव तक संदेश पहुंचाये जिससे अधिक से अधिक युवा इसका लाभ ले सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये।
महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम नयापुरा में 27 जून से आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में 60 से अधिक नियोजक भाग लेकर युवाओं को मौके पर राजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इसमें 10 वीं पास से लेकर बीटेक, एमटेक तथा अन्य व्यवसायिक डिग्री धारियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जॉब फेयर का लाभ लेने के लिए आशार्थियों को क्यूआर कोड़ स्कैन कर ऑन लाइन पंजीयन कराना आवश्यक है।
उप निदेशक,उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय ने बताया कि मेगा जॅाबफेयर में 60 से अधिक नियोजक भाग लेंगे। इच्छुक आशार्थीगण संलग्न क्यू आर कोड (http://rozgaarmela.com/Kota/Candidate ) को गूगल लैंस, क्यू आर कोड स्कैनर से स्केन कर पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी शैक्ष्णिक योग्यता का आशार्थी पंजीयन कर सकेंगे। प्रत्येक आशार्थी को 3 नियोजकों के यहां साक्षात्कार देने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) विवेक भारद्वाज, जिला कौशल समन्वयक समरवीर सिंह हाड़ा एवं संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।