 
                        
        महासंघ एकीकृत के अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
बून्दी. अखिल राजस्थान राज्य सयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने आगामी अधिवेशन को लेकर भूरा गणेशजी को निमंत्रण देकर अधिवेशन सफल बनाने हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर महासंघ की कार्यकारणी द्वारा अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया । संभाग संयोजक ओर जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि संभागीय अधिवेशन आगामी 2 अप्रेल को हरियाली रिसोर्ट सिलोर रोड बाईपास रोड में आयोजित किया जावेगा। इस दौरान महामंत्री अरुण शर्मा ने बताया कि जिले के सभी कर्मचारी अधिवेशन के लिए अपने अपने स्तर से अपनी अपनी तहशील में जोरो शोरो से तैयारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन बूंदी जिले का प्रथम कर्मचारी महाकुम्भ सिद्ध होगा । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अमित गौतम, नगीना सोनी, ममता शर्मा, मधु मीना, अनिता वर्मा, जाहिदा बानो, रेखा पाराशर, जाहिद जिलानी, जितेंद्र चंदेल, मूलचंद महावर, मनोज सक्सेना, दुर्गेश चंदोलिया, आरिफ हुसैन, महासंघ की जिला कार्यकारिणी और सबद्ध संघटनो के पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।
 
                                                                        
                                                                    