 
                        
        पूर्णाहुति के साथ धार्मिक आयोजन का समापन
रतनगढ़ । सालासर रोड़ पर स्थित राजराजेश्वरी सेवाश्रम में पाँच दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन यज्ञशाला में यज्ञ पूर्णाहुति के साथ हुआ। पूजन के साथ शुरू हुए आयोजन में हवन, कन्या पूजन, श्री यंत्र स्थापना, संत जन सम्मान, फाग महोत्सव व भंडारा प्रसादी के बाद पूर्णाहुति की गई। आश्रम संचालक कृष्णानंद महाराज व प्रदीप पारुल आत्रेय ने आये हुए संतों व गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में महंत निवृत्ति नाथ, निश्चल नाथ, अभिनेष महर्षि, रमेश इंदौरिया, अर्चना हेमंत सारस्वत, पवन सिंह कुसुमदेसर, ओम प्रकाश गोदारा, तारा नाथ, कैलाश गिरी, देवादास, शुखनाथ, गंगानाथ, हरीश - अंजनी कुमार जैसनसरिया, गौतम महर्षि, संजय कटारिया, वेदप्रकाश राजोतिया, युधिष्ठिर गौड़, कैलाश आत्रेय, सुरेंद्र तिवाड़ी, भरत चौधरी आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    