 
                        
        प्रख्यात कथा वाचक पंडित दीपक शुक्ला का सप्त ऋषि मंडल के द्वारा किया सम्मान
झूंझुनू । मंड्रेला रोड स्थित सेठ बिडदीचंद के कुऐ पर नानी बाई का मायरे का धार्मिक आयोजन चल रहा है । नानी बाई के मायरे के  कथावाचक  दीपक शुक्ला का आज साफा दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह एक करके किया सम्मान बहुत ही सरल व मायड़ भाषा  में नरसी और नानी बाई के प्रेम का तारतम्यता का उल्लेख किया । किसनों खाती का रूप धारण कर भगवान कृष्ण ने अपने परम भक्त नरसी की गाड़ी ठीक करने का प्रसंग भक्तो की सात्विकता के सामर्थ्य से परिचय करवाया, उनका सम्मान करने वालों मे राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष डॉ भावना शर्मा एवं भाजपा नेता महेश बसावतिया ,सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष हरि किशन शुक्ला,सचिव अनिल जोशी, विकास,चन्द्र प्रकाश जोशी,राकेश सहल,एबीएन स्कूल के सेक्रेटरी परमेश्वर हलवाई ,श्याम सुंदर लालपुर एवं सैकड़ो,महिला पुरुष उपस्थित थे।
     
                                                                        
                                                                    