टेन्डर आमंत्रित कर 15 दिवस में विद्युत व्यवस्थाएं दुरस्त करें
ब्यावर। उपखण्ड अधिकारी मृदुल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्यावर शहर की स्ट्रीट लाईट एवं रोशनी व्यवस्था में ईईएसएल कम्पनी द्वारा रखरखाव सुचारू रूप से नही किए जाने के फलस्वरूप उत्पन्न स्थिति में सुधार लाकर व्यावर शहर के नागरिको को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की टाईमर स्विचो के खराब होने की वजह से विधुत लाईनो मे फाल्ट होने से तथा मौसम की वजह से काफी मात्रा में लाईटे खराब है। इस हेतु शीघ्र ही तकमीना (एस्टीमेट) तैयार किया जाएगा तथा टेन्डर आमंत्रित कर आगामी 10-15 दिवस में सारी व्यवस्थाएं दुरस्त की जाएंगी, साथ ही अजमेर रोड बाईपास से बस स्टेण्ड ब्यावर तक, चांगगेट से सेन्दडा रोड होते हुए बाईपास तक तथा चांगगेट से उदयपुर रोड बाईपास तक स्ट्रीट लाईट लगाए जाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर टेण्डर आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अजमेर नगर निगम में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामेश्वर प्रसाद शर्मा, सभापति नरेश कनोजिया, सचिव विकास कुमावत, वरिष्ठ लेखाधिकारी अशोक गोवल, लेखाधिकारी किशोर सुवासिया व विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।