 
                        
        राष्ट्रीय लोक अदालत में करें प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण- अय्यूब खान
टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान ने 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में न्यायाधीश अय्यूब खान ने कहा कि न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित राज़ीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक लोक अदालत में रैफर कर राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करवाये जावे। उन्होने समस्त राजस्व, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन श्रेणी के प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित् कर प्री-काउंसलिंग के माध्यम से राज़ीनामे का प्रयास करें, जिससे अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारित किया जा सके। उन्होने लोक अदालत में रैफर किये जा रहे प्रकरणों में समय पर नोटिस जारी कर रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार उनकी प्रभावी व नियत समय पर तामील करवाये जानें के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि प्रकरणों में पक्षकारों को लोक अदालत के आयोजन से पूर्व प्री-काउंसलिंग की जानकारी प्रदान करें। जिला न्यायाधीश ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ को निर्देश दिये कि पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों की अधिकाधिक तामील करायें। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रहलाद करणाल से विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाये जानें हेतु निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समस्त राजस्व, प्रशासनिक एवं बैंक अधिकारियों को उत्साह पूर्वक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला न्यायाधीश द्वारा जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष पं. शैलेन्द्र शर्मा के साथ अभिभाषक संघ टोंक का पूर्ण एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किये जानें पर वार्ता की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी सहित राजस्व, प्रशासनिक, पुलिस, परिवहन एवं बैंकों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    