विभिन्न मांगों को लेकर रेस्टा का प्रदर्शन
परबतसर. शुक्रवार को राजस्थान राज्य द्वितीय श्रेणी शिक्षक संगठन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परबतसर के विभिन्न विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया ब्लॉक अध्यक्ष महेश बंजारा ने बताया कि राज्य भर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत गांगवा श्यामपुरा गिंगोली बालिका परबतसर बाजवास बागोट किनसरिया खिदरपुरा भादवा देवली बरेव तथा विभिन्न विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।