Dark Mode
उन्नीसवें दिन सेवानिवृत नर्सेज ने समर्थन के साथ दिया धरना

उन्नीसवें दिन सेवानिवृत नर्सेज ने समर्थन के साथ दिया धरना

सीकर। श्री कल्याण चिकित्सालय में नर्सेज द्वारा दिया जा रहा धरना आज उन्नीसवें दिन भी बदस्तूर जारी रहा । आज सीकर जिले के सेवानिवृत नर्सेज धरने पर बैठे तथा नर्सिंग संवर्ग की मांगों को सरकार द्वारा संवाद स्थापित कर निराकरण करने की मांग की। आज धरने पर बैठे सेवानिवृत नर्सेज ने आंदोलन के विभिन्न चरणों में 10 अगस्त को जिला मुख्यालय तथा 23 अगस्त को राजधानी जयपुर में होने वाली रैली में सैंकड़ों की संख्या में सेवारत नर्सेज के कंधे से कंधा मिलाकर भाग लेने की बात कही ।आज सीकर जिले के पिपराली ब्लॉक के नर्सेज ने प्रात: दो घंटे 08 से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया तथा मुख्य द्वार पर द्वार सभा करते हुए मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया । प्रांतीय आव्हान पर ब्लॉक वार क्रमिक कार्य बहिष्कार तथा गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किए जाने के चरण में आज पिपराली ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराली, गुंगारा, पलासरा, कोलीडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्याम गढ़, बेरी, कुशलपुरा, राजपुरा, पुरोहित का बास सहित ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सेज के प्रदर्शन के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रात: दो घंटे प्रभावित रही, हालांकि इस अवधि में आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रखा गया । संघर्ष समिति के प्रवक्ता राम निवास चाहर तथा नरेश लमोरिया ने बताया की आज का धरना सेवानिवृत नर्सेज श्रीचंद जाखड़, दानवीर सिंह मांडोता, चन्द्र सिंह थालोर, भगवाना राम राड, रिछपाल भास्कर, सूर्य प्रकाश शर्मा, विमल कुमार शर्मा, मदन सिंह डोरवाल, देबू राम गोरा, अर्जुन कुमावत, सुनील महरिया, जगदीश सेवदा, नेमीचंद ढाका, रिछपाल नेहरा, हरफूल सिंह बुरडक, सुरेश कुमार शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, त्रिलोचन त्रिपाठी, राम निरंजन माथूर, तेज नारायण माथूर, नसिरुदीन, सलीमुदीन, गुलफाम अली, गुलाम रसूल भाटी, प्रवीण शर्मा, आफताब जाटू, अब्दुल सलीम कुरेसी, किरोड़ी मल ख्यालिया, राम सिंह, ओम सिंह, दिनेश कुमार माथुर, श्रवण बिलखिवाल, गंगाधर ओला, एवम प्रदीप माथुर द्वारा दिया गया, धरना दिए जाने के अवसर पर सीकर जिले के सैंकड़ों नर्सेज कर्मी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!