Dark Mode
रोडवेज के सेवानिवृत्त कार्मिको ने बकाया भुगतान दिलाने की मांग की

रोडवेज के सेवानिवृत्त कार्मिको ने बकाया भुगतान दिलाने की मांग की

फलोदी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी के सेवानिवृत्त चालक एवम परिचालक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम निगम के अध्यक्ष के नाम के ज्ञापन जिलाकलेक्टर फलोदी ओर मुख्य प्रबंधक रोडवेज फलोदी को देकर अपने अधिश्रम भत्ता, बकाया अवकाश, राजपत्रित अवकाश, 9,18,27 चयनित वेतनमान का एरियर दिलवाने की मांग ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि सेवानिवृत चालक एवं परिचालक को बकाया परिलाभों का भुगतान करवाने हेतु एवं निगम प्रशासन द्वारा अवैधानिक तरीके से अधिश्रम भत्ता की गणना क्रू चैन्ज बताकर कर्मचारियों के अधिश्रम भत्ता अनैतिक तरीके काट दिया जाता है और जबकि चालक एवं परिचालकों द्वारा निरन्तर ड्यूटी करते रहते हैं । फिर भी निगम प्रशासन द्वारा ओवर टाईम का भुगतान मोटर एक्ट श्रम अधिनियम के अनुसार नहीं किया जा रहा है। पूर्व में बकाया ग्रेच्युटी एवं उपार्जित अवकाश का बजट अलग से 560 करोड़ रूपये दिये गये हैं जो वरिष्ठता के हिसाब से सेवानिवृत कर्मचारियों को निगम द्वारा देय हो रहा है इसी तरह बकाया अधिश्रम भत्ता, बकाया अवकाश, राजपत्रित अवकाश, 9, 18, 27 एरियर का बजट अलग से देने की कृपा करावें । ताकि न्यायालय में लम्बित चल रहे मामलों का स्वतः ही निस्तारण हो जायेगा। और सेवानिवृत कर्मचारियों का दिये जाने वाले वकीलों की फीस व उचित समय की बचत होगी और लम्बा इन्तजार भी बकाया भुगतान का नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान सभी सेवानिवृत्त चालक एवम परिचालक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!