सेवानिवृति पर किया सम्मान समारोह का आयोजन
सीकर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय श्री डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी की सेवानिवृति पर अभिभाषक संघ सीकर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव अंगद कुमार तिवाड़ी ने बताया कि अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला जज डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी के न्यायिक सेवा का अंतिम कार्यकाल सीकर में पूर्ण किये जाने के उपलक्ष में अभिभाषक संघ सीकर ने उनके सेवानिवृत पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हे अभिभाषक संघ सीकर की ओर से साफा व श्रीफल, प्रस्तुति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया। जिला जज महोदय की माताश्री श्रीमती तुलसी देवी का महिला अधिवक्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा जिला जज की पत्नी शांति देवी का मुनड़ी ओढाकर सम्मान किया गया।
इसके अलावा अभिभाषक संघ सीकर के अधिवक्तागण द्वारा उनके जीवन परिचय को आपस में साझा करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई कार्यक्रम के दौरान जिला जज ने अपने जीवन के पुराने पहलूओं को अधिवक्ताओं के साथ साझा करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान बार और बैंच मधुर सम्बन्धों को अपने जीवन का एक स्मरणिय पल मानते हुए सीकर अभिभाषक संघ का कार्यक्रम के सम्बन्ध में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर व रींगस बार अध्यक्षों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। जिला जज महोदय का अभिभाषक संघ सीकर के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, सूरजमान सिंह अरुण गुप्ता, विरेन्द्र सिंह आर्य, नरेन्द्र गोठड़ा, पुरुषोत्तम बिल्बीवाल, पुरुषोतम शर्मा, नसीर अहमद व प्रकाश चन्द्र बरवड़ सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्तागणों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके जीवन की सेवानिवृति के पश्चात की नई शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में अभिभाषक संघ सीकर की कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष आकाश नेहरा, संयुक्त सचिव छोटूराम गठाला, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सामाजिक सचिव रतनलाल, पुस्तकालय सचिव मेमाराम गुर्जर संयुक्त पुस्तकालय सचिव नीलम प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्यगण अशोक कुमार भूकर, जयन्त ओला, हसन अली खत्री, मोहम्मद फिरोज, परमजीत सिंह सहित अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।