
15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
उदयपुर । प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की वर्तमान सत्र की पंचम समीक्षा बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागीय योजनाओं अन्तर्गत न्यूनतम 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायजन को लाभान्वित करने के सार्थक प्रयास करे तथा योजनाओं की जानकारी आम अल्पसंख्यकजन तक पहुंचाने के लिए जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में संयुक्त रूप से विभागीय शिविर का आयोजन किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति पाठक ने कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में सदन को अवगत कराया। बैठक में 15 सूत्री कार्यक्रम के गैर सरकारी मनोनीत सदस्य सद्दाम हुसैन, मनप्रीत सिंह खनुजा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।