Dark Mode
आवश्यक सेवाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

आवश्यक सेवाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

 

 

 

दौसा . आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुई कहा कि संपर्क पोर्टल एवं स्टार मार्क के बकाया प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से करवाएं तथा जिन विभागीय अधिकारियों के प्रकरण 180 दिन के ऊपर लंबित हैं उन्हें चार्ज शीट एवं 60 से 180 दिन के बीच लंबित प्रकरण वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम प्रणाली को त्वरित लागू करवाने के लिए कहा।

बैठक में जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता से जिले में पानी सप्लाई की वस्तु स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों को बीसलपुर पानी की प्राप्ति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए तथा बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिस भी क्षेत्र में विद्युत से संबंधित समस्या रिपोर्ट हो, वहाँ तुरंत समस्या समाधान करायें एवं जलदाय विभाग संबंधित व आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शनों की वस्तुस्थिति जानी तथा चुनाव के दौरान प्राथमिकता से मतदान केंद्र वाले स्कूलों पर अस्थाई बिजली कनेक्शन करवायें।

इसके जिला कलेक्टर ने 11 जुलाई को आयोजित होने वाले पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम एवं राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल 2023 की तैयारियों को समन्वय के साथ यथा समय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर, प्रगतिरत कार्यों को मानक गुणवत्ता के साथ निश्चित समय में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी से उड़ान योजना में सामग्री वितरण की वस्तुस्थिति एवं लार्भाथियों का कॉल द्वारा सत्यापन की प्रगति जानी। जिला कलेक्टर ने मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एनीमिया की साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने व विकलांग प्रमाण पत्र और सिलकोसिस की पेंडेंसी को निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक आईसीडीएस को बाल आधार पंजीकरण बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु र्निदेशित किया।

बैठक में जिला कलेक्टर ने घर-घर औषधि योजना जिला स्तरीय टास्क फोर्स को मानसून सीजन के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण ड्राइव में सामाजिक संगठनों एवं लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करवायें तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक पौधारोपण ड्राइव का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं। साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित विभागों को टारगेट भिजवाने तथा उन्हें समय अनुसार पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ताकि जिले की रैंकिंग अच्छी रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, उप वन संरक्षक वी केतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामकिशोर मीणा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश चंद मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी राधेश्याम बैरवा एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा0 करतार सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी व र्कामिक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!