 
                        
        प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित
- अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त आवेदनों का करें सत्यापन : जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 की समीक्षा कर निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 में जिन आवेदकों के द्वारा मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हे नोटिस जारी करें। उन्होने कहा कि जिन आवासों का कार्य प्रगतिरत है, उन्हे शीघ्र ही दूसरी किस्त जारी करें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का जियो टैगिंग कर सत्यापन अवश्य करावें।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत अप्रारम्भ बी.एल.सी . आवासो को आगामी 01 माह में प्रारम्भ करने, छत स्तर पर निर्माणाधीन आवासी को माह मार्च 2025 तक पूर्ण करने, प्लिंथ/लिंटल स्तर पर निर्माणाधीन आवासो को माह मई 2025 तक पूर्ण करने, लाभार्थियों को अनुदान की किस्त आवास निर्माण के अनुसार जारी करने, एएचपी परियोजनाओं में निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करना एवं पूर्ण आवासो का कब्जा आवंटियों को सुपुर्द करने के साहा ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 योजना के तहत प्राप्त हो रहे आवेदनों को युनिफाइड वेब पोर्टल पर ऑनलाइन करने, ऑनलाइन किये गये आवेदनो का कार्यकारी एजेंसी के स्तर पर सत्यापन करने, पात्र आवेदकों का ऑनलाइन प्रोजेक्ट जनरेट कर राज्य को सबमिट करने का अनुमोदन जिला स्तरीय गठित कमेटी के द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज भुवन एवं अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा समेत जिला स्तरीय कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    