विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
भोपालगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपखंड अधिकारी नानगाराम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दिनांक 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत मंगेरिया व ढंढोरा से होगा। जिसकी पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों को रविवार को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मेडिकल टीम मय आवश्यक दवाइयों के साथ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी चौधरी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वैन के ठहरने और भोजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत मंगेरिया व ढंढोरा से होगा इसकी पूर्व तैयारियां का जायजा लिया । बैठक में उपखंड अधिकारी नानगाराम चौधरी , तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी हुक्माराम माली, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप चौधरी, सरपंच मंगेरिया, सीडीपीओ विशनाराम चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अल्फूराम टांक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों एवं ग्राम के मौजिज के साथ बैठक मैं उपस्थित थे।