संस्कृति महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
सभी विभाग संस्कृति महोत्सव में सक्रिय भमिका निभाऐं- जिला कलक्टर
कोटा । संभाग स्तरीय राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन 20 मार्च से किया जायेगा, जिसमें 20 से 26 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर राजस्थानी लोककला पर आधारित कार्यक्रम एवं जिला मुख्यालय पर 29 व 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राजस्थान की गौरवाशाली संस्कृति को साकर करने के लिए आयोजित किये जा रहे महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का सफल बनायें। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वयं सहायता समुहों, राजीविका समुह के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए भी काउंटर लगाये जायें जिससे प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने समारोह में ब्लॉक स्तरीय आयोजनों में स्थानीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आमत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि महोत्सव में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो इसके लिए कार्यक्रमों में आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे। उन्होंने राजीविका एवं शहरी क्षेत्र में आरयूएलएम के सहयोग से संचालित महिला समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए किशोर सागर की पाल पर दो दिवसीय मेला भी आयोजित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने विभागवार दायित्वों की समीक्षा करते हुए सांस्कृति महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए नगर विकास न्यास एवं कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को निदेर्शित किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों को आमंत्रित करने का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा। महोत्सव की सफलता के लिए उन्होंने समिति का गठन कर प्रत्येक ब्लॉकवार भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाने तथा जिला मुख्यालय पर 29 से 30 मार्च का महोत्सव मनाने के निर्देश दिये।
उप निदेशक पर्यटन विकास पांड्या ने बताया कि राज्य की संस्कृति का पर्यटकों के सामने लाने एवं स्थानीय लोककलाकारों को बढावा देने के लिए 20 मार्च से 30 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में बॉलाबुड के कलाकारों का आमंत्रित किया जायेगा।
समिति ने निर्णय लिया कि 29 व 30 मार्च को किशोर सागर की पाल पर महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी एवं विक्रय के लिए स्टॉल लगाई जायेंगी। 29 मार्च को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बॉलीबुड गायक मीकासिंह अथवा कैलाश खेर का आमंत्रित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में हाडौती के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी जिला परिषद ममता तिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपायुक्त नगर निगम कोटा उत्तर राजेश डागा, दक्षिण गजेन्द्रसिह, उपसचिव यूआईटी चन्दन दूबे, पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।