
उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
टोंक । उपखंड अधिकारी टोंक कपिल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागवार प्रगति रिपोर्ट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकरियों को निर्देश दिए गए कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जन-सुनवाई, संपर्क पोर्टल, सतर्कता तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके। बैठक में एसडीएम ने कहा कि अधिकारी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने के लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित करें। बैठक में तहसीलदार टोंक रामधन गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. दिलीप गिदवानी, अतिरिक्त विकास अधिकारी छोटूलाल जाट, सीबीईओ टोंक सीताराम गुप्ता एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शुभम जैन सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य केंद्र छान एवं मेहंदवास का किया औचक निरीक्षण:-
उपखंड अधिकारी ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मराज मेहरा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवास का औचक निरीक्षण कर दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिये।