
कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा में किया संशोधन
सोजत। संयोजक पाली जिला समान परीक्षा योजना सचिव व माध्यमिक विद्यालय एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत नगर (पाली) प्राचार्य केसाराम माहेश ने जानकारी दी है कि वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2022-23 में आंशिक संशोधन हेतु समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं समस्त कक्षा 9 व 11 के छात्रों को सूचित किया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की माध्य / उच्च माध्यमिक की परीक्षा 13 अप्रैल 2023 को किये जाने के कारण पाली जिला समान परीक्षा योजना माध्यमिक विद्यालय के अर्न्तगत वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2022-23 की 13 अप्रेल 2023 को होने वाली कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा अब 28 अप्रैल 2023 (शुकवार) को प्रथम पारी में प्रातः 8:00 से 11:15 बजे तक आयोजित होगी। शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि व समयानुसार आयोजित होगी।