 
                        
        ऋषभ पंत बारबार हो रहे हैं फ्लॉफ, संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में बल्ले से फ्लॉप शो जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी फुस्स रहे। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 गेंदों में महज 7 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है। उन्हें लंकाई तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने कॉट एंड बोल्ड किया। पंत के सिर सस्ते में आउट होने पर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का मूड खराब हो गया। गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पंत ने जब 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गंवाया तो गोयनका स्टेडियम में बालकनी में खड़े थे। वह वन डाउन उतरे थे। कप्तान के आउट होने ही गोयनका बेहद निराश नजर आए और बालकनी छोड़कर फौरन ड्रेसिंग रूम चले गए। गोयनका के रिएक्शन पर क्रिकेट फैंस की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं।
 
                                                                        
                                                                    