Dark Mode
चोट से रिकवरी के लिए जिम गए ऋषभ पंत

चोट से रिकवरी के लिए जिम गए ऋषभ पंत

एक्सीडेंट के चलते 4 महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रिकवरी के लिए जिम जाना शुरू कर दिया है। पंत ने बुधवार को एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इस तस्वीर में मैसेज की ओर इशारा किया। इसमें लिखा था- खेल किसी खिलाड़ी का चरित्र बनाता नहीं है, बल्कि उसे सामने लाता है। पिछले साल 30 दिसंबर को पंत की कार का हरिद्वार के पास एक्सीडेंट हो गया था। तब से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं। हाल ही में वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। वे टीम के कप्तान हैं, लेकिन चोट की वजह से उनकी जगह डेविड वॉर्नर कप्तानी कर रहे हैं।

पंत के वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलने पर संशय
पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड और एशिया कप खेलने में संशय है। वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है, जबकि एशिया कप सितंबर में होना है। चोट से रिकवरी में पंत को करीब 1 साल का वक्त लग सकता है। उनकी वापसी पर BCCI ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

डिवाइडर से टकराई थी पंत की कार, घर जाते वक्त एक्सीडेंट
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थीं। वह दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। उसी समय पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए कुछ दूर जाकर रुकी। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। आग लगने से पहले ही पंत कार का शीश तोड़कर बाहर निकल चुके थे। हादसे के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया था, जहां वो करीब एक हफ्ते तक रहे थे। इसके बाद एयरलिफ्ट के जरिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी। उनकी यह सर्जरी सफल रही थी और अब वो रिकवरी कर रहे हैं।

 

 

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!