
आरजेडी का असली मतलब है अराजकता और दादागिरी की राजनीति : नड्डा
पटना। एनडीए के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। आज गुरुवार को औरंगाबाद के गोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा हुई। इस दौरान नड्डा ने कहा, 'RJD का मतलब है- रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी। जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, वो क्या आपको नौकरी देंगे? जो लोग मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, वो क्या आपको सुरक्षा देंगे' 'मेरा जन्म भी बिहार के पटना में हुआ है। मैंने बचपन के 20 साल बिहार में गुजारे हैं। इसलिए मुझे वो अंधकार का युग भी मालूम है और आज ये उजाले का युग भी देख रहा हूं।' इधर, पीएम मोदी एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। आज शाम 6 बजे वो कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है।
लालू ने कांग्रेस नेताओं की खुशामद कीः गिरिराज सिंह
महागठबंधन का तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाया गया है। अशोक गहलोत ने पटना में इसका ऐलान किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'अब सुन रहे हैं कि लालू यादव ने कांग्रेस नेताओं के सामने बहुत खुशामद की है और कहा कि देखो मेरा अंतिम समय है। कम से कम मेरे बेटे का नाम तो घोषित कर दो।' गिरिराज सिंह ने महागठबंधन को टिकट बेचवा गठबंधन भी बताया।
पहले नीतीश का अर्जुन था अब एकलव्य बनूंगाः विधायक
भागलपुर के गोपालपुर से चार बार के विधायक रहे निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल हो गए। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'लक्ष्मीनिया गांव से हमारा पुराना संबंध है। यहां के लोगों से लगाव है। आना-जाना लगा रहता है।' 'मैं इलाके में किसी का विरोध नहीं करूंगा, इसलिए आप लोग हमें 100% वोट करिए। ताकि हम चुनाव जीत सके। अगर मैं निर्दलीय लड़कर चुनाव हार गया तो आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा।'
तेजस्वी ने 4 बड़े ऐलान पर BJP-JDU ने निशाना साधा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार चुनाव से पहले 4 बड़े ऐलान किए। तेजस्वी के ऐलान के बाद बीजेपी-जदयू ने निशाना साधा है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी को नसीहत दी है कि वे बिहार का मजाक उड़ाना बंद करें। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद से राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। हर घर शौचालय से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी सरकारी योजनाएं हमारी 10 साल की सोच का प्रमाण हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए, NDA और नीतीश कुमार का एक व्यवस्थित, सुसंगत और व्यावहारिक दृष्टिकोण है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन इसका वास्तविक अर्थ यह है कि वे 10 लाख रुपए में नौकरी देंगे। इसका मतलब है कि अब वे नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेंगे, जैसे पहले वे नौकरी के बदले जमीन लेते थे।"