Dark Mode
हरसावा गांव में यस बैंक में 24 लाख रुपए की लूट की वारदात

हरसावा गांव में यस बैंक में 24 लाख रुपए की लूट की वारदात

फतेहपुर शेखावाटी । गुरुवार को फतेहपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव में स्थित यस बैंक की शाखा में 24 लाख  रुपए की लूट हो गई। पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर एक ही लुटेरा हथियार लेकर आया था और हथियार की नोंक पर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को दिया अंजाम बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में  फुटेज खंगाले जा रहे कुल कितने लुटेरे थे और किस गाड़ी में वे सवार होकर आए  जांच की जा रही है, तो वहीं लूट के बाद पूरे जिले भर में ए जहां श्रेणी की नाकेबंदी तो चूरु, झुंझुनू, नागौर और जयपुर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कराई है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक करन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लुटेरे ने बैंक में प्रवेश करते ही धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास परमाणु बम है और एक लिखी हुई परची मैनेजर को दिखाई, जिसमें लिखा हुआ था की बीवी बच्चे प्यारे हैं तो पूरा केस मेरे हवाले कर दो इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि कैशियर बाहर गया हुआ है बैंक कर्मियों ने लुटेरों को 24 लाख रुपए की कैश राशि बता दी। जस पर कर्मचारी ने पहले तो सवा लाख रुपए निकाल कर दिए। लेकिन बदमाश ने कहा कि इतने पैसे से काम नहीं चलेगा। बाकी पैसे और चाहिए। तब बदमाश ने बैंक कर्मचारी को अपने साथ अंदर लेकर गया जहां पैसे पड़े थे।  इस पर लुटेरा पूरा कैश पैसा लेकर फरार हो गया। लूट की 'सूचना के बाद मौके पर डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र, एसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान पहुंचे। बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।हरसावा गांव में यस बैंक में 24 लाख रुपए की लूट की वारदात
फतेहपुर शेखावाटी,(रोशन)। गुरुवार को फतेहपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव में स्थित यस बैंक की शाखा में 24 लाख  रुपए की लूट हो गई। पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर एक ही लुटेरा हथियार लेकर आया था और हथियार की नोंक पर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को दिया अंजाम बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में  फुटेज खंगाले जा रहे कुल कितने लुटेरे थे और किस गाड़ी में वे सवार होकर आए  जांच की जा रही है, तो वहीं लूट के बाद पूरे जिले भर में ए जहां श्रेणी की नाकेबंदी तो चूरु, झुंझुनू, नागौर और जयपुर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कराई है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक करन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लुटेरे ने बैंक में प्रवेश करते ही धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास परमाणु बम है और एक लिखी हुई परची मैनेजर को दिखाई, जिसमें लिखा हुआ था की बीवी बच्चे प्यारे हैं तो पूरा केस मेरे हवाले कर दो इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि कैशियर बाहर गया हुआ है बैंक कर्मियों ने लुटेरों को 24 लाख रुपए की कैश राशि बता दी। जस पर कर्मचारी ने पहले तो सवा लाख रुपए निकाल कर दिए। लेकिन बदमाश ने कहा कि इतने पैसे से काम नहीं चलेगा। बाकी पैसे और चाहिए। तब बदमाश ने बैंक कर्मचारी को अपने साथ अंदर लेकर गया जहां पैसे पड़े थे।  इस पर लुटेरा पूरा कैश पैसा लेकर फरार हो गया। लूट की 'सूचना के बाद मौके पर डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र, एसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान पहुंचे। बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!