 
                        
        ताई क्वाण्ड़ों में रोहित हल्दुनिया ने जीता स्वर्ण पदक
सीकर। स्थानीय विद्याश्रम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल पोलोग्राउण्ड सीकर के छात्र रोहित हल्दुनिया ने ताई क्वाण्डों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्था व सीकर का नाम रोशन किया। संस्था निदेशक मती मंजू लाटा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता छात्र रोहित हल्दुनिया कक्षा 11 कलावर्ग में अध्ययनरत है। उल्लेखनीय है कि इसने इससे पहले विद्याभारती पब्लिक स्कूल सीकर में हुए 65 किलाग्राम वर्ग एवं 17 वर्षीय आयुवर्ग में रजत पदक भी प्राप्त किया है।
अभी हाल ही में एस. एम. एस. स्टेडियम जयपुर में उपर्युक्त आयु व किलोग्राम वर्ग में ताई-क्वाण्डों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्था का नाम रोशन किया है। एक संक्षिप्त समारोह में संस्था निदेशक मती मंजू लाटा व प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने अपने कर-कमलों से मोमेंटो एवं प्रतीक चिह्न देकर छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विंग इंचार्ज विजय कुमार माथुर, पायल शुक्ला, साहिस्ता सिद्धकी, चंदा शर्मा, यामिनी जैन, सरिता टैलर, के अलावा स्टाफ में अल्का माथुर, जगदीश प्रसाद खीचड, अभिषेक शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    