Dark Mode
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बतौर कप्तान ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बतौर कप्तान ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। जिसे भारत ने रोमाचंक तरीके से 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है, जिसके बाद उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया है।दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। दोनों खिलाड़ी तीन ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। वहीं रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंद में 13 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।

बतौर भारतीय कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। एमएस धोनी ने 46 पारियों में 1037 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। रोहित ने 19 पारियों में 778 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने 17 पारियों में 778 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला। कोहली महज 3 रन बनाकर नसीम शाह के शिकार बने।

वहीं मुकाबले की बात करें, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 19 ओवर में महज 119 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत तो बेहतरीन रही, लेकिन पाक टीम टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!