 
                        
        आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने पुष्कर में कथा स्थल का किया दौरा
रोडवेज बसों के स्टॉपेज के लिए दिए निर्देश
गलता पीठाधीश्वर स्वामी संपत कुमार अवधेशाचार्य जी महाराज का लिया आशीर्वाद
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठोड  मंगलवार को पुष्कर पहुंचे और  मेला मैदान में विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 5 जुलाई से शुरू होने शिव पुराण कथा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने राजस्थान ही नहीं, वरन अन्य राज्य से आए श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना, उनसे पूछा कि यहां कथा स्थल में किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं, किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं है, ताकि उन कमियों को दूर कराया जा सके। राठौड़ ने महिला व पुरुष श्रद्धालुओं से अलग-अलग बातचीत की। दौरे के दौरान पुष्कर में रोडवेज बसों के नहीं की समस्या बताई गई, जिस पर राठौड़ ने रोडवेज के अधिकारी को फोन कर कथा के आयोजन तक पुष्कर में रोडवेज बसों का स्टॉपेज कराने के निर्देश दिए। ताकि देश भर से कथा सुनने आने वाले दूर दराज के श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने कथा समिति से जुड़े प्रतिनिधि से भी चर्चा की, उ उनसे व्यवस्था के संबंध में जानकारियां हासिल की । मेला मैदान में श्रदालुओं के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आरटीडीसी चेयरमैन कई बार कथा स्थल का दौरा कर चुके है और  जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित व जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दे चुके हैं। ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कथा का श्रवण कर सकें। कथा स्थल के दौरे से पहले आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने पुष्कर के मालियान मंदिर में गलता पीठाधीश्वर स्वामी संपत कुमार अवधेशाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया। पुष्कर दौरे के दौरान आरटीडीसी चेयरमैन के साथ राठौड़ के साथ गांधी दर्शन समिति के संयोजक व पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, 
     
                                                                        
                                                                    