 
                        
        चावंडिया मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का किया रुद्राभिषेक
सवाईपुर, भीलवाड़ा. सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया गांव में मनोकामना पूर्ण हनुमान जी महाराज का आज श्रवण शुक्ल अधिकमास ( पुरुषोत्तम मास ) प्रारंभ होने के उपलक्ष में रुद्राभिषेक कर चोला चढ़ाया गया | पुजारी शंकर लाल बेरवा ने बताया कि आज मनोकामना पूर्ण हनुमान जी महाराज का अधिकमास प्रारंभ होने के उपलक्ष पर पंडित पंकज कुमार शर्मा ने मंत्रोचार के साथ हनुमान जी महाराज का रुद्राभिषेक कर, हवन पूजा पाठ किया गया, इसके बाद हनुमान जी महाराज को नया चोला धारण कराया गया | हनुमान जी महाराज से क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की ||
     
                                                                        
                                                                    