विश्व कल्याण की कामना से किया रुद्राभिषेक
फलोदी . वैदिक शोध शिक्षण संस्थान के तत्वाधान मैं विश्व कल्याण की भावना से आचार्य सुरेश महाराज ,आचार्य नखतमल पण्डित कुंजबिहारी, धनराज के सानिध्य में 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा भीमाशंकर महादेव ईश्वरबाग में रुद्राभिषेक किया गया। रुद्री के मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक करने से भगवान आशुतोष शीघ्र ही जल से प्रसन्न होते हैं । आचार्य सुरेश बोहरा ने बताया कि विभिन्न औषधियों से अभिषेक का फल प्राप्त होता है व केवल जल चढ़ावे से सहज ही प्राप्त होता है । संस्थान के प्रवक्ता अशोक थानवी ने बताया कि प्रात 11:00 बजे से धार्मिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जो सांयकाल महाआरती के साथ संपन्न हुआ, इस दौरान कैलाश गज्जा, श्याम माली, लक्ष्मीनारायण गुचीया ,भैया धनजी, बालू आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।