
सचिन पायलट का जोधपुर में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने किया स्वागत
पीपाड़ शहर। अभा काग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जोधपुर आगमन पर अल्पसंख्यक काग्रेस विभाग द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बालोतरा के जिला अध्यक्ष जावेद हाड़ा एवं जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जोधपुर आगमन पर पहले सवेरे जोधपुर रेलवे स्टेशन और बाद में सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
जावेद खान ने बताया की सचिन पायलट ने सभी अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाई और साथ ही पायलट ने स्वागत सत्कार करने पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत दोरान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बालोतरा के जिला अध्यक्ष जावेद हाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जोधपुर के उपाध्यक्ष असलम खान सादिक खान अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव बहादुर खान सिंधी युवा नेता सादिक खान मुस्लिम महासभा के साबिर खान सिलावट करीम खान याकूब खान अल्लानूर मेहर आदि कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।