Dark Mode
सुरक्षित इन्टरनेट दिवस का हुआ सफल आयोजन

सुरक्षित इन्टरनेट दिवस का हुआ सफल आयोजन

झालावाड़। आज के डिजिटल युग में डिजिटल उपकरणों व डिजिटल सेवाओं का प्रयोग हमारी दिनचर्या और दैनिक गतिविधियों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सरकार भी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार की नागरिक सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध करवाकर ई-गवर्नेंस की सुविधा प्रदान कर रही है।
सरकार की विभिन्न योजनाओं के डिजिटलीकरण के द्वारा कई नागरिक जुड़े हुए हैं। जहाँ एक और आसानी से, समय पर व पारदर्शी सर्विस डिलीवरी सिस्टम से जनता लाभान्वित हो रही है एवं इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। वहीं दूसरी और इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसलिए उपयोगकर्ताओं को डिजिटलीकरण के साथ-साथ साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों एवं सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाना जरुरी हो गया है।
इस उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी जिलों में 11 फरवरी 2025 को “सुरक्षित इन्टरनेट दिवस” मनाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा राजकीय आई. टी. आई. कॉलेज, झालावाड़ में “सुरक्षित इन्टरनेट दिवस” मनाया गया, जिसका विषय “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” रखा गया।
इस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि साइबर क्राइम से सावधान रहना ही साइबर जागरूकता है। उन्होंने डिजिटल सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता पर पीपीटी के माध्यम से वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ओटीपी स्कैम, ईमेल तथा एसएमएस लिंक, साइबर बुल्यींग, बैंकिंग फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, मोबाइल हैकिंग, लकी ड्रा स्कैम, फेक चेरिटी अपील, सोशल मीडिया बदनामी, लोन व कार्ड स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम आदि के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे डिजिलॉकर, डिजिटल ऑनलाइन ई पेमेंट, स्कॉलरशिप पोर्टल, पीएम किसान, उमंग सूचना पोर्टल, फार्मर आईडी आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं किस प्रकार से साइबर अपराध से बचा जा सकता है, इसके बारे में विभिन्न साइबर सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गई। जिसमें फ्रॉड होने की दशा में हेल्पलाईन न.-1930 की मदद ली जा सकती है एवं पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के गुम या चोरी हो जाने पर दूरसंचार विभाग के पोर्टल https://ceir.gov.in पर ब्लॉक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई संदिग्ध फ्रॉड कॉल, एसएमएस या व्हाट्सअप कॉल प्राप्त होता है तो उस नंबर की चक्षु पोर्टल पर https://sancharsaathi.gov.in/sfc शिकायत दर्ज कर सकते हैं के बारे में बताया।
इस दौरान उपनिदेशक राजकीय आई. टी. आई. कॉलेज प्रेमचंद गुप्ता ने ‘थिंक बीफॉर क्लिक’ पर विशेष जोर दिया एवं सीएफसीएल प्रतिनिधि नीलकंठ गुप्ता ने भी बढ़ रहे साइबर अपराध और रोकथाम पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एन. आई. सी. से नेटवर्क इंजीनियर अभिराज सिंह राठौड़ एवं जिला रोलआउट मैनेजर अभिषेक विजय आदि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!