Dark Mode
सैनी समाज की कार्यकारिणी घोषित

सैनी समाज की कार्यकारिणी घोषित

रतनगढ़ । सैनी समाज की आवश्यक बैठक स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन के प्रांगण में आयोजित की गई। सैनी समाज रतनगढ़ इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार सैनी ने रतनगढ़ सैनी समाज की नवीन जम्बोजेट कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर जसकरण गौड़, हिरालाल खड़ोलीया , शंकर लाल कम्मा, महावीर गौड़ व श्रवण मिटावा, संगठन महामंत्री पद पर तिलोक कम्मा, संगठन मंत्री पद पर शिवम सुइवाल, तुलसी राम गौड़, कोषाध्यक्ष पद पर किशन लाल राकशिया, सह कोषाध्यक्ष पद पर पवन चुनवाल को मनोनीत किया है। साथ ही बालकिशन टाक को प्रवक्ता, माणक पापटान सह प्रवक्ता, नगेन्द्र गौड़ संयोजक व मनोज भाटी सह सयोंजक, ओमप्रकाश गौड़ कार्यालय महामंत्री, पूनमचंद गडवाल को कार्यालय मंत्री तथा पुरषोत्तम इंदोरिया को प्रचार प्रसार महामंत्री, हरी प्रसाद गौड़ प्रचार प्रसार मंत्री, चंद्र प्रकाश सुईवाल व भुवनेश्वर चौहान को शिक्षा क्षेत्र मंत्री, एडवोकेट महेन्द्र गौड़ को विधि सलाहकार, सूर्यप्रकाश सुइवाल, मनोज मिटावा व श्याम सुंदर सुइवाल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। अध्यक्ष महेश कुमार सैनी ने बताया कि की नवघोषित कार्यकारिणी का जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!