Dark Mode
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सैनी समाज का मुंहतोड़ जवाब।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सैनी समाज का मुंहतोड़ जवाब।

अलवर शहर के नंगली सर्किल पर गजेंद्र सिंह शेखावत का सैनी समाज ने फूंका पुतला , जताया आक्रोश

 
अलवर l जिला सैनी महासभा की ओर से अलवर शहर के नंदी सर्किल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पुतला दहन किया गया है इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सोशल मीडिया पर की र टिप्पणी एवं कार्टून को लेकर सैनी समाज में भारी नाराजगी देखी गई l इस अवसर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की गई है जिला सैनी महासभा के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान अवैध सैनी ने कहा है कि झूठ का बाजार-हमारे समाज का मुख्य व्यवसाय को कोसा गया है हमारा व्यवसाय किसी पार्टी की दुकान नहीं है।
कुशासन-हमारे व्यवसाय को इंगित कर कुशासन से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि हमारा रोज का करोड़ों अरबों का व्यापार होता है जिसके अपने नियम कानून होते हैं l इसलिए कुशासन हो ही नहीं सकता।
महिला उत्पीड़न-गजेंद्र सिंह शेखावत  हमारे व्यवसाय में महिलाओं की बराबर की भागीदारी होती है उत्पीड़न का सवाल ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गांधीवादी नेता है और उनका अपमान किसी भी सूरत में सैनी समाज से नहीं करेगा l इस घटना के बाद सैनी समाज में भारी आक्रोश है और सब्जी बेचकर माली समाज के लोग अपने परिवार को पालते हैं l इस तरह के विचार और सोच गजेंद्र सिंह शेखावत के हैं यह बहुत निंदनीय है l सैनी समाज गजेंद्र सिंह शेखावत को कभी माफ नहीं करेगा l
बेरोजगारी-मंत्री जी जितना हमारे व्यवसाय में रोजगार की उपलब्ध ता होती है l शायद ही किसी अन्य व्यापार में रोजगार सुलभता से उत्पन्न हो। इस अवसर पर सैनी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे l वही इस कार्यक्रम में पुतला दहन के समय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं  l  जिनमें घोटाले के मामले भी चल रहे हैं इसलिए केंद्र सरकार को गजेंद्र सिंह शेखावत को हटा देना चाहिए l उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा की गई टिप्पणी में कार्टून की निंदा करते हैं उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी में भारी आक्रोश है l एवं राजस्थान में कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़ी है l अलवर जिले की भी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है  lवही इस अवसर पर अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की ओछी मानसिकता नहीं रखनी चाहिए l गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं गजेंद्र सिंह शेखावत खुद कई मामलों में कोर्ट में मामले में विचाराधीन है l राजस्थान के सम्मानीय मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की सोच रखना अच्छी बात नहीं है और यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है l उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी 36 बिरादरी के नेता हैं और सभी जनता के लिए काम कर रहे हैं l गरीब कमजोर के लिए योजनाएं बना रहे हैं इससे बौखला कर गजेंद्र सिंह शेखावत इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जो निंदनीय है इसकी घोर निंदा करते हैं l
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!