संत प्रकाश दास महाराज ने मोदानी नगर में भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
नरैना. कस्बे के मोदानी नगर में स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित सहस्त्रघट कार्यक्रम में आयोजक रामचरण परवाल के विशेष आग्रह पर दादूपंथी संत प्रकाश दास महाराज ने शामिल होकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने मधुर भजनों से मंत्र मुग्ध कर दिया! रामचरण परवाल ने संत प्रकाश दास महाराज का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान कर आर्शीवाद लिया! इस दौरान वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नाथुलाल टांक, मुकेश टांक, कैलाश टांक,संजय टांक सहित अनेक शिव भक्त मौजूद रहे!