 
                        
        बाड़मेर में लिए गए नमूने
बाड़मेर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही अभियान "शुद्ध आहार . मिलावट पर वार " के तहत आयुक्त इकबाल खान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर एवं बाड़मेर जिला कलक्टर डॉ निशांत जैन के निर्देशन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि आज सोमवार को राजेश कुमार जांगिड, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए नमुनीकर कार्यवाही करते हुए बाड़मेर में सात नमूने लिए जिनमे पनीर लूज का एक , रिफाइन सोयाबीन तेल का एक , चाय का एक, मीठा मावा मिठाई के दो , गाय के दूध का एक , घी का एक नमूना लिया गया। लिए गए नमूनों को पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी जोधपुर भेजे गए है ! जाँच रिपोर्ट आने के बाद अग्रीम कार्यवही की जावेगी! नमूनीकरण कार्यवाही दल में सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड , होमगार्ड नरेन्द्र पर्वत और होमगार्ड मांगूसिह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    