
सैन जयंती महोत्सव समिति फलोदी की कार्यकारिणी गठित
फलोदी . शहर स्थित सैन बगेची में सैन जयंती महोत्सव समिति की बैठक ग्रामीण सैन समाज फलोदी के अध्यक्ष सतीश भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सैन जयंती महोत्सव समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में निर्मल कुमार सैन सिंहड़ा को अध्यक्ष, मुकेश पंवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्याम देवड़ा, तेजकरण पंवार, कैलाश पीलवा, कमल सैन को उपाध्यक्ष, संजय कुमार पंवार को सचिव, भंवरलाल पंवार, प्रवीण चौहान को महामंत्री, हरीश भाटी को मंत्री, जगदीश सैन को कोषाध्यक्ष, संतोष मोटाई को मीडिया प्रभारी, रूपाराम सैन, महेश पंवार को संगठन मंत्री, पवन पंवार, सुरेश मोरिया को मार्ग प्रमुख, अजय देवड़ा, महेन्द्र धांधल को वाहन प्रमुख, वासुदेव पंवार एवं पप्पूराम भींयासर को सरंक्षक सहित 51 सदस्य मनोनीत किये गये। बैठक में 17 अप्रैल को सैन महाराज की जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई, इस दिन शोभायात्रा, महाआरती, संगोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा सभी नागरिक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगें। बैठक में सुमेरचंद सैन मोरिया एवं मांगीलाल परिहार ने सैन समाज के नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बैठक में भवंरलाल पंवार, जसपाल देवड़ा, प्रेमराज चौहान, मांगीलाल परिहार, जगदीश सैन, कमल चौहान, श्याम सुंदर पंवार, लक्की भाटी, धनराज चौहान सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।