राणी भटियाणी जी के पीहर जोगीदास धाम हुआं संघ रवाना
ओसिया। राणी भटियाणी के पीहर जोगीदास धाम मांगीलाल जी भाषा के सानिध्य मैं 22 वी वार संघ हुआ रवाना । राणी भटियाणी स्वरुपो दे के पिहर जोगीदास धाम हमेशा के भांति ओसिया खेजड़ी धाम से सैकड़ों माजीसा भक्त गांजे बाजे के साथ संग के रुप मे किया प्रस्थान , खेजड़ी धाम से नाचते गाते कस्बे के पुरानी गादी सहित सभी माजीसा धामो से होते हुए चाडी चौराहे तक एक जुलूस के रुप मे पहुचे रास्ते मे जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत कर अपने भाव प्रकट किये ।तथा चाडी चौराहे से बसों जीपो मे सवार होकर सैकड़ों भक्तों ने किया प्रस्थान। सवाई पुरोहित ने बताया की यह संग पिछले बाईस वर्षो से आयोजित हो रहा सभी भक्त वहां पहुंच कर शाम को एक भव्य भक्ति सन्ध्या का आयोजन करते है जहा जैसलमेर , बाड़मेर , बालोतरा , बिरलोक , मेड़ता , पीपाड़ सहित अनेक शहरो व गावो से हज़ारों माजीसा भक्त महाराणी भटियाणी जसोल के रातीजोगे मे सम्मिलित होते है । इस आयोजित रातीजोगे मे भजन गायक शम्भू राणा व राहुल राणा केतु राणी भटियाणी जसोल के गुणगान गायेगे ।तथा दुसरे दिन मांगीलाल जी भाषा माजीसा की जोत कर पुजा पाठ करते है तथा वहा हजारों भक्तों का सामुहिक प्रशाद का भोग लगा कर प्रसाद वितरण कर वापिस वहा से प्रस्थान करते है । संग मे चंदन सिंह, हरि सिंह, रानू सिंह, स्वरूप सोनार ,जय किशन सोनी, नारायण महाराज ,नरेश जी भार्गव, गोपाल सिंह राजगुरु ,गंगाराम देवासी, धर्मेंद्र सेवक ,भानु प्रताप; शर्मा , भीम सिंह सोलंकी , करणा राम सहित सैंकड़ों माजीसा भक्त मंडल खेड़ी धाम के कार्यकर्ता एवम ग्रामवासियों ने प्रस्थान किया।