
भारत माता के जयघोष के साथ पौधारोपण किया ताजसर स्कूल में
फतेहपुर शेखावाटी। पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,ताजसर में भारत माता की जय जयकार के साथ बच्चों ने पौधारोपण की शुरुआत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि राकेश पटवारी ओर टीम पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा व एडवोकेट भरत शर्मा के सानिध्य में पौधारोपण हुआ । संस्था प्रधान प्राचार्य श्यामसुंदर जोशी और उनके स्टाफ ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया विद्यालय परिसर में 101 छायादार व फलदार पौधे लगाये गए ओर सभी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड की व्यवस्था संस्थाप्रधान द्वारा की गई। प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी विद्यालय के विद्यार्थियों को सोंपी गई साथ में संस्था के प्राचार्य श्यामसुंदर जोशी ने एक पौधे में रोज पानी डाल कर सभी पौधों के निरक्षण व देख-रेख देख रेख की बात कही। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा टीम के सदस्य एडवोकेट भरत शर्मा , निधि फोटो स्टूडियो प्रो.सुधीर बेरवाल ओर अंकित बिजारणियां के सहयोग से बच्चों को एक एक पौधा ओर स्टाफ के कर्मचारियों दो पौधे घर पर लगाने के लिए देने की घोषणा की गई एडवोकेट भरत शर्मा ने टीम के पूरे पौधरोपण की जानकारी दे कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया।
मौके पर पर रहे मौजूद
संस्था प्रधान प्राचार्य श्यामसुंदर जोशी, , निधि फोटो स्टूडियो प्रो.सुधीर बेरवाल, अंकित बिजारणियां,कानाराम जी(समाजसेवी),अध्यापक राजेन्द्र सिंह जी, अध्यापक संजीव कुमार, अध्यापक विद्याधर सिंह,अध्यापिका बबिता पूनिया,समस्त विद्यालय स्टाफ व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।