 
                        
        लाइब्रेरी परिसर व आसपास में किया पौधारोपण
पावटा। स्थानीय कस्बा में भवंर लाइब्रेरी निदेशक दीपेश नारायण शर्मा के जन्मदिन पर लाइब्रेरी परिसर व आसपास में विभिन्न जगह पौधारोपण किया गया। इस मौके पर दीपेश नारायण ने कहा कि प्रत्येक अवसर पर पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का प्रयास करना चाहिये ताकी पर्यावरण को शुद्ध बनाने में हम सबकी सहभागिता बनी रहे। जुड़वा भाई फुटबॉल कोच हर्षवर्धन व यशवर्धन शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है एवं हमें वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम के तहत व्याख्यता गिरिराज शास्त्री ने भी पेड़ - पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान दीपेश नारायण शर्मा, सार्थक गुप्ता, रितिक कुमार, हर्ष, विपुल, दीपक समेत लाइब्रेरी के विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    