
सरपंचों ने की सरपंच हंसराज के साथ की गई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
टोंक। बीती रात शहर में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच हुए घटनाक्रम के विरोध में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक एवं एडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि टोंक प्रधान के सरकारी आवास पर प्रधान पति हंसराज फागणा को जान से मारने एवं गाली-गलौच करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जावे। सरपंच काबरा सुरज्ञान गुर्जर, घनश्याम बैरागी, पार्वती जाट बमोर, माया देवी सोनवा, मुकेश गुर्जर घांस, संजू सेन मंडावर, कैलाश चंद शर्मा लांबा, भंवरलाल बैरवा छाण, भूरी देवी मीणा हरचन्देड़ा आदि ने ज्ञापन में बताया कि 2 अगस्त की रात्रि को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच हंसराज फागणा अपनी पत्नी टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर अपने बच्चों के साथ सरकारी आवास सिविल लाईन में सो रहे थे, इसी दौरान नगर रि
षद पार्षद सुनील बंसल ने हंसराज फागणा को मोबाईल पर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तेरे घर पर आ रहा हूं, तत्पश्चात सुनील बंसल के साथ हंसराज गाता, रामसिंह मुकुल, जगप्रित टाक आदि सौ-डेढ़ सौ लोग शराब के नशे में धुत होकर फागणा के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां गाली-गलौच कर मारपीट की गई। सरपंचों ने मांग की है कि कोतवाली में इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जावे। अन्यथा सरपंचों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। उन्होने कहा है कि इस घटना को लेकर सरपंच संघ ने भारी आक्रोश व्याप्त है।