 
                        
        यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर सतवीर चौधरी सवाई माधोपुर दौरे पर
सवाई माधोपुर ।  राजस्थान प्रदेश में चल रहे यूथ कांग्रेस के सदस्यता अभियान एवं चुनाव अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद प्रत्याशी सतवीर चौधरी सवाई माधोपुर दौरे पर रहे। वे यहाँ आज दोपहर सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने खेल परिषद के वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी का गर्मजोशी से माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।साथ ही वहा मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें मत एवं समर्थन देकर प्रदेश अध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया।खेल परिषद के वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया। साथ ही यूथ कांग्रेस के होने वाले मतदान के बारे में कई मुद्दों पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि पूरे राजस्थान में 12 लाख सदस्य इस अभियान से जुड़ चुके हैं और कहा कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें जिसके लिए वह प्रत्येक जिले में दौरे पर है और कहा कि युवाओं से संवाद कर यूथ कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने के साथ इस अभियान से जुड़ इस को सफल बनावे। इसी को लेकर खेल परिषद के वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे।इस दौरान जिला अध्यक्ष पद प्रत्याशी आसिब खान खलीफा विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी महेंद्र कुमार वर्मा पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन बडगोत्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजुद रहे
 
                                                                        
                                                                    