 
                        
        बहरोड़ कस्बे में सावित्रीबाई फुले वाचनालय का शुभारम्भ हुआ
बहरोड़। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अब कस्बे में सावित्रीबाई फुले वाचनालय खोला गया गया है। जिसमें युवा निशुल्क कंपीटिशन की तैयारी करने के लिए अध्ययन कर सकेंगे। बहरोड़ कस्बे के शनिदेव मंदिर के पास स्थित गंगा देवी पुस्तकालय में इसकी शुरुआत हो चुकी है। गंगा देवी पुस्तकालय की एसडीसी रितु यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपनी बजट घोषणा में सावित्री बाई फुले वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक ने 27 जून को आदेश जारी किए। जिसके बाद बहरोड़ के राजकीय गंगा देवी पुस्तकालय में वाचनालय की शुरूआत की गई। लाइब्रेरी में अभी 20 से 30 हजार रुपए का पुस्तक खरीद करने का बजट आता है। अब सावित्रीबाई फुले वाचनालय के लिए अलग से बजट आएगा। संभावना है कि करीब 1 लाख रुपए का बजट आ सकता है। जिससे विभिन्न प्रतियोगी पुस्तकों की खरीद करने के साथ-साथ अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिससे क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को वाचनालय एवं डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा। एलडीसी रितु यादव ने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय के अंदर 25,346 किताबें हैं। जिसमें उपन्यास, धार्मिक, सामान्य ज्ञान, विभिन्न महापुरुषों की जीवनी, प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए पुस्तक शामिल हैं।
 
                                                                        
                                                                    