सवाई माधोपुर; मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय के सभागार में मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित नर्सिंग स्टूडेंट्स को नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों को विधिक सेवाएं) योजना 2024 के प्रावधानों, मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारकों, कार्यस्थल पर अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के तरीकों जैसे मनोसामाजिक जोखिमों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, कार्यस्थल पर कर्मचारियों में आपसी मेलजोल एवं उनकी सक्रिय भागीदारी आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. गौरव चंद्रवंशी द्वारा मानसिक रोग के लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। मनोचिकित्सक डॉ. गौरव चंद्रवंशी ने बताया कि आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से मानसिक समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। इस दौरान डॉ. एस.एन. अग्रवाल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, सिंधु औषधी नियंत्रक अधिकारी सवाई माधोपुर, नंद किशोर वर्मा पैनल अधिवक्ता, अक्षय राजावत, सहायक लीगल एड डिफेन्स कांउसिल सवाई माधोपुर व अन्य सामान्य चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्रगण द्वारा सामान्य चिकित्सालय में स्थित ट्रोमा सेन्टर व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से संपर्क स्थापित किया जाकर दुर्घटना के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की जाकर मरीजों को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं अधिकार मित्रों द्वारा न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 10, एफआईआर दर्ज करवाने के संबंध में 8 एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने के संबंध में 3 एवं पेंशन चालू करवाने के संबंध में 1 आवेदन प्राप्त किए गए।