
सवाई माधोपुर: युवाओं ने किया दीपावली मिलन समारोह कार्यकर्म आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर युवाओं के द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जीनापुर कार्यकर्म में आयोजनकर्ता रहे । आयोजक मनोज ने बताया कि मिलन समारोह में सवाई माधोपुर के देश प्रदेश के कोने कोने में रहकर सरकारी नौकरी करने वाले और अपने उद्योग चलाने वाले युवाओं के साथ साथ उच्च अधिकारी भी मिलन समारोह में शामिल हुए। मिलन समारोह कार्यकर्म में उपस्थित अतिथियों ने मुख्यत शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया और अपने निजी उद्योग धंधे स्थापित करने के आयाम बताए गए। तथा अपने आसपास दायरे में रहते हुए जो भी मदद कर सके वह सभी की करें। इससे अपनों के बीच आपसी भाईचारा प्रेम भाव बना रहे। मिलन समारोह में लोकेंद्र मीना IES रेलवे अधिकारी जयपुर,मनराज जी IES मुंबई रेलवे अधिकारी,सिक्किम कैडर के IAS अधिकारी गिरधारी लाल,ITBP कमांडेंट धर्मेंद्र शर्मा देहरादून, कुलदीप ,देशराज मैनपुरा ,बंटी गंभीरा ,फारूक खान ,राजेंद्र ,अजीम खान ,शंकर बैरवा, आशीष टटवाल,राजेश ,दिनेश मीना, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर,देवीलाल TTE, गोरधन गुर्जर ,राहुल , देशराज जीनापुर ,अरमान , नाहर सिंह ,देशराज कॉल इंडिया, हरिप्रसाद, डी एस नागपुर,राजेश DU प्रोफेसर,राजमल टाटू,विजय बैरवा , दिलीप, फतेह सिंह, दिलीप ललावत, रुक्मकेश इस तरह सभी समाजों के कई गणमान्य जागरूक युवा मौजूद रहे आपसी भाईचारा प्रेम भाव बना रहे यही संदेश सभी जगह फैलाने का काम करने की सभी ने प्रेरणा ली।