Dark Mode
कार्तिक में लगी सावन की झड़ी, बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

कार्तिक में लगी सावन की झड़ी, बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी

बीकानेर। पश्चिम विक्षोभ के चलते बीकानेर में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक रुक-रुककर होती रही और सोमवार दोपहर तक ये सिलसिला चल रहा है। शहर में वैडिंग सीजन के चलते बारिश आयोजन में खलल बन गई है। किसी हिल स्टेशन की तरह बीकानेर में ठंडी हवाएं चलने लगी है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी लेकिन बारिश काफी तेज हुई। रविवार रात करीब बारह बजे रिमझिम का दौर शुरू हुआ था, जो सोमवार दोपहर तक अनवरत चलता रहा। सोमवार सुबह एक बार थमा लेकिन इसके बाद फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। अभी भी बादल बीकानेर के ऊपर ही डेरा डाले हुए हैं और शाम तक फिर से बरसने के मूड में नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने एक बजे जारी चेतावनी में फिर बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई है। देर रात से दोपहर तक बारिश रिमझिम और बूंदाबांदी की रही। सडक़ों पर पानी आया है लेकिन तेज बारिश नहीं होने के कारण ज्यादा पानी एकत्र नहीं हो सका। किसी क्षेत्र विशेष में भी पानी एकत्र होने की रिपोर्ट नहीं है। उधर, कच्चे और कमजोर मकानों को इस बारिश के चलते ज्यादा नुकसान हो सकता है। इससे पहले हुई बारिश में भी बीकानेर में कई मकान धराशायी हो चुके हैं जबकि एक की मौत भी हो गई थी।
-वेडिंग सीजन में खलल
बीकानेर में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में विवाह है। ऐसे में सोमवार को प्री रिस्पेशन, गणेश परिकर्मा, हाथकाम सहित अनेक आयोजन है। वहीं उपनयन संस्कार के सारे कार्यक्रम ही सोमवार दोपहर में बारिश के बीच हुए।
-देर से खुले बाजार
सर्दी के चलते सोमवार को बाजार अपेक्षाकृत देरी से खुले। इस दौरान बेहद कम संख्या में लोग सडक़ों पर नजर आए । कई लोगों ने सडक़ों के किनारे अलाव भी तापे । सर्दी के चलते सडक़ों के किनारे ऊनी कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं। कपड़ा दुकानों के बाहर अब गर्म कपड़ें टांग दिए गए हैं। जिससे खरीदार बाहर से इन कपड़ों को देखकर दुकान तक खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे। दुकानें में उनी स्वेटर, टोपे मफलर, के अलावा जैकेट इनकी खरीदारी भी अब शुरू हो गई है। दुकानदारों के अनुसार बीते सालों की अपेक्षा इस साल कपड़े कुछ महंगे हुए हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!