Dark Mode
सफाईकर्मियों की हड़ताल,जगह जगह लगे कचरे के ढेर,बेबस नगरपालिका प्रशासन 

सफाईकर्मियों की हड़ताल,जगह जगह लगे कचरे के ढेर,बेबस नगरपालिका प्रशासन 

खाटूश्यामजी ।  कस्बे के सफाईकर्मियों द्वारा विभिन्न मागों को लेकर की गई बेमियादी हड़ताल के चलते बाबा श्याम की नगरी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।लाखों श्याम भक्तों की आवक इन दिनों खाटूश्यामजी में रहती हैं जिससे कचरा भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। मुख्य बाजार सहित सभी गलियों में कचरें के ढेर लग गये है।इस मामले में नगरपालिका बेबस नजर आ रही है।पालिका के अध्यक्ष व ईओ द्वारा भी इस हड़ताल को तोड़ने के सकारात्मक प्रयास नहीं करने की वजह से आमजन व श्याम भक्त परेशानी से जुझ रहे हैं।कस्बे में हर गली में गंदगी का आलम देखकर अब लोगों को नगरपालिका की उदासीनता पर गुस्सा दिखाई देने लगा है।दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने भी नगरपालिका का निरीक्षण किया था और सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन नगरपालिका प्रशासन मौन है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 5 वर्ष नगरपालिका को बने हो गए लेकिन अभी भी अस्थाई कर्मचारियों के भरोसे ही सफाई व्यवस्था चल रही है इंतजार करते-करते थक गए आखिर कब जा कर सफाई कर्मचारियों को स्थाई करेंगे।
मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा:- कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर से मक्खी मच्छर पनपने लग गए हैं और बदबू से स्थानीय लोगों के साथ साथ बाबा श्याम की नगरी में आने वाले लाखों श्याम भक्तों मजबूर होकर गंदगी के पास से ही गुजरना पड़ रहा हैं। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन-प्रतिदिन मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं उसके बावजूद भी जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है।नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य कस्बे में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा सफाई कराएगी जबकि श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि हमारे सफाई कर्मचारी मुख्य बाजार में सफाई करते हैं तो स्थानीय सफाई कर्मचारी धमकी देते हैं जिसके चलते सफाई व्यवस्था कैसे की जाए।अगर जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन आश्वासन दे तो सफाई व्यवस्था की जा सकती है।श्याम भक्तों में गंदगी को देखकर नकारात्मक संदेश जा रहा है। सफाईकर्मियों की जो भी मांग नगरपालिका स्तर पूरी होने वाली है,उसको पूरी करने का उचित आश्वासन देकर सफाई व्यवस्था सुचारू की जानी चाहिए।
इनका कहना:- 
नगरपालिका प्रशासन छ: दिन से सफाई व्यवस्था की सुध नहीं ले रहा है। सफाईकर्मियों की मांगों पर विचार करना चाहिए।
विनोद चांवरिया, सफाई ठेकेदार 
 2.सफाईकर्मियों की उचित मांगों पर ईओ द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए -पार्षद राजेन्द्र माटोलिया
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!