 
                        
        अनुसूचित जाति महासम्मेलन 21 मई को फतेहपुर में
फतेहपुर शेखावाटी। अम्बेडकर जन जागृति संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति परिषद के तत्वावधान में अनुसूचित जाति कल्याण जन जागृति अभियान प्रारंभ किया गया अभियान के तहत ग्राम फतेहपुर के वार्ड नम्बर 48 ,50 शेखीसर हुडेरा नारी रिणाउ में सभा की गई सभा में निजीकरण पर विचार व्यक्त करते हुए दिलीप कुमार महरिया व्यख्याता ने बताया कि निजीकरण कर सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में दिया जा रहा हैं जो आरक्षण पर कुठाराघात है और आरक्षण समाप्त करने की साजिश है भँवरलाल शास्त्री ने जातिय जनगणना की बात रखी और शास्त्री ने कहा कि जिन की जितनी संख्या भारी उन की उतनी हिस्सेदारी इस लिए जाति गत जनगणना अति आवश्यक है शास्त्री ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार रखे और कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया परसा राम मेव ने शिक्षा निति 2020 किस प्रकार बहुजन विरोधी हैं इस पर लोंगो को विस्तार से बताया भंवरलाल शास्त्री ने बताया कि 21 मई 2023 को फतेहपुर में अनुसूचित जाति महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिस में हज़ारों की संख्या में लोग भाग लेंगे और सम्मेलन में निम्न मुद्दों पर चर्चा की जाएंगी,समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना जातिगत जनगणना आरक्षण विरोधी निजिकरण का विरोध करना बहुजन विरोधी शिक्षानीति 2020 का विरोध करना लोक कल्याणकारी योजनाओं से समाज को अवगत करवाना समाज को हक़ अधिकारों के प्रति जागृत करना डॉक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का प्रचार प्रसार करना समाज को अंधविश्वास व कुरीतियों से दूर करना समाज में एकता व सद्भावना को बढ़ावा देना।
 
                                                                        
                                                                    