Dark Mode
अनुसूचित जाति - अनुसूचित जनजाति की महापंचायत को लेकर अचरोल में हुई बैठक आयोजित , समाज बंधुओं ने किया विचार-विमर्श

अनुसूचित जाति - अनुसूचित जनजाति की महापंचायत को लेकर अचरोल में हुई बैठक आयोजित , समाज बंधुओं ने किया विचार-विमर्श

अचरोल / 2 अप्रैल को मानसरोवर ग्राउंड शिप्रा पथ थाने के सामने होने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महापंचायत को लेकर अचरोल में बुनकर समाज की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता उप प्राचार्य लल्लू राम बुनकर ने की बैठक मे होने वाली महापंचायत को लेकर विचार विमर्श किया और और समाज में फैली कुरीतियों को लेकर विचार विमर्श किया गया व 2 अप्रैल 2018 को हुए आंदोलन में समाज के कई युवाओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे उनके ऊपर भी विचार-विमर्श किया गया बैठक में सभी महिला पुरुष जगह एकत्रित होकर महापंचायत में चलने का आग्रह किया सभी समाज बंधुओं से अपील की गई कि इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग महापंचायत में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं इस मौके पर उप प्राचार्य जगदीश नारायण बुनकर लल्लू राम बूनकर गुरुप्रसाद बुनकर डॉ पवन बुनकर जीतू चौहान बिरदी चंद बुनकर धर्मा बुनकर रामचंद्र बूनकर गुरुचरण बुनकर अर्जुन बुनकर सहित कई बुनकर समाज के गणमान्य लोग एकत्रित हुए

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!