
आर्थिक पिछड़ा वर्ग की योजनाऐं केवल कागजों में : विधायक दीप्ति
राजसमन्द . विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आर्थिक पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की प्रचार जीवी सरकार की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, स्कूटी वितरण एवं अन्य सहायता योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ताराकिंत प्रश्न के माध्यम से सूचनाऐं मांगी। राज्य सरकार ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जा रही है। राजस्थान सरकार द्वारा कोई भी छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है। अम्बेडकर आवास सहायता योजना में पूरे प्रदेश में मात्र 75 विद्यार्थियों को सहायता दी गई है।
वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 का स्कूटी वितरण अभी तक नहीं हुआ है। आवेदनों का जांच कार्य चल रहा है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सदन में पूछा कि राज्य सरकार ने विगत 3 वर्षों में कितने छात्रों को स्कूटी वितरित की है। क्योंकि उत्तर में अलग 2 संख्याएं दी गई है। इस विसंगति का मंत्री महोदय उत्तर नहीं दे सके। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या के बारे में भी कोई सूचना नहीं दी जा सकी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रश्न को स्थगित कर दिया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि संभाग स्तर पर आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा भी विगत वर्ष के बजट में की गई थी। किन्तु यह कार्य भी प्रारम्भ नहीं हुआ है। आर्थिक पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए ऋण पर अनुदान योजना भी केवल पत्रावलियों में बंद है।