
विद्यालय विकास व विद्यार्थी हित सर्वोपरि : शर्मा
सोजत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 में नवनियुक्त प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि उनके लिए विद्यालय का सुव्यवस्थित संचालन, विद्यालय विकास, छात्र हित तथा अध्ययन तथा शैक्षणिक गतिविधियों को रुचिप्रद, तथा बेहतर बनाना होगा। इस अवसर पर कार्यवाहक संस्था प्रधान व्याख्याता हनुवन्त सिंह बारहठ द्वारा नवनियुक्त प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण करवाया गया तथा विद्यालय की भौगोलिक तथा विद्यालय के पूर्व इतिहास से परिचित करवाया गया। इस अवसर पर कार्यभार ग्रहण समारोह में एडीपीसी पाली प्रकाश चंद्र सिंगारिया ,एसीबीओ प्रथम जयदेव शर्मा ,बांगड़ विद्यालय प्रधानाचार्य बसंत परिहार, बालिया विद्यालय के संस्था प्रधान सुनीता जोनवाल,नेहड़ा बेर प्रधानाचार्य मोहनलाल भाटी, यु सीओ प्रथम केसाराम महेश, बगड़ी नगर विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र मेवाड़ा, वरिष्ठ अध्यापक कल्याण सिंह लखावत ,श्यामलाल टाक, गणपत लाल शर्मा ,रामकिशोर राठौड़, गोविंद राम ,मनोज जांगिड़ ,रजनीस औझा, विरेंद्र पंचारिया ,कल्याण सिंह टेवाली लक्ष्मण राम सहित अध्यापक बंधु मौजूद थे।