 
                        
        स्कूली छात्राओं ने ली समाज को तंबाकू मुक्त करने की शपथ,
विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
धौलपुर । मातृ शक्ति अगर ठान ले तो समाज में बदलाव की बयार आना निश्चित है। इसी क्रम में आज राज्य सरकार के टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओ ने तंबाकू निषेध की शपथ लेकर अपने घर, परिवार और समाज को तंबाकू मुक्त करने का संकल्प लिया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं में तंबाकू की बढ़ती लत को रोकने के लिए 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का सेवन न केवल स्वयं व्यक्ति को बल्कि उसके आस पास रहने वालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए हम स्वयं भी तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करे और अन्य को भी सेवन नही करने के लिए प्रेरित करें। ष्टोबैको फ्री यूथ कैंपेनष् पोस्टर प्रतियोगिता, अभिभाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा ने परिमाण घोषित करते हुए बताया कि अभिभाषण में गुनगुन छारी, स्लोगन में अंकुश एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशांत बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  निर्णायक मंडल की भूमिका में व्याख्याता भगवान सिंह मीना, प्रभारी उपमा शर्मा, राधा गर्ग,नीतू अग्रवाल,वरिष्ठ अध्यापक बबिता गर्ग,अनुपम पराशर,अध्यापक अलका परमार,गरिमा गर्ग एवं वरिष्ठ अनुदेशक नृपेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    