Dark Mode
केशवानन्द में विज्ञान मेले का आयोजन

केशवानन्द में विज्ञान मेले का आयोजन

 सीकर एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट सीबीएसई स्कूल भढाडर सीकर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इतिहासकार अरविन्द भास्कर व प्रधानाचर्य राजेन्द्र कृष्णिया ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। विज्ञान मेले में संस्थान के छात्र छात्राओं ने प्रोजेक्ट, पेन्टिंग व डमी के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में रचनात्मक व क्रियात्मक झलकियॉ प्रस्तुत की। छात्र छात्राओं ने मानव शरीर के अंगों का मॉडल बनाकर उनके कार्य एवं विशेषताओं के बारे में समझाया। मेले में छात्र छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में नये परीक्षणों को दर्शाया साथ ही भारत के राजनैतिक, धार्मिक, व्यावसायिक, तकनीकी आदि ढांचे को मॉडल द्वारा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय सहित संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने विज्ञान मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर छात्रों एवं ग्रुप को सम्मानित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!