 
                        
        विज्ञान उद्यान, जयपुर का समय परिवर्तित
जयपुर. विज्ञान एव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शास्त्री नगर, जयपुर में स्थापित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवम् विज्ञान उद्यान का समय परिवर्तन किया गया है। विज्ञान उद्यान के सहायक निदेशक कैलाश मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल से 31 अगस्त 2023 तक विज्ञान उद्यान प्रातः 9 बजे से एक बजे तक एवम् शाम को 4.30 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा। मिश्रा ने बताया कि केंद्र का साप्ताहिक अवकाश पहले की तरह सोमवार का ही रहेगा। रविवार एवम् अन्य अवकाशों पर उद्यान आमजन के लिए खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों, कॉलेज और संस्थानों से 10 -10 के समूहों में आने वाले विद्यार्थियों के लिए उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जिसके लिए संबंधित संस्थान प्रभारी को लेटर हेड पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उल्लेखनीय है कि विज्ञान केंद्र में 3-डी थियेटर, मिनी तारामंडल, आई टी गैलरी, बायोटेक्नोलॉजी गैलरी, एस्ट्रोनॉमी गैलरी, ट्रेफिक पार्क, बैटरी से चलने वाले वाहन और फन साइंस गैलरी रोचक और ज्ञानवर्धक होने के कारण बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
 
                                                                        
                                                                    